For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263059
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन:  बड़े फन्ने खां बने फिरते हो .... इस मुहावरे का उदगम कहां से हुआ है ? 

Post Views 1061

July 19, 2019

2142 #मधुकर कहिन
 बड़े फन्ने खां बने फिरते हो .... इस मुहावरे का उदगम कहां से हुआ है ? 
 जानिए की आखिर फन्ने ख़ाँ कौन था जो मुहावरा बन गया... 

नरेश राघानी

आज मित्र असलम खान ने , जो कि जेठाना निवासी हैं। मेरा कल का ब्लॉक बढ़कर एक बात पूछी। पहले तो उन्होंने फोन पर मुझे मेरे कल के लिखे हुए ब्लॉग के लिए साधुवाद प्रेषित किया । और साथ ही मुझसे पूछा कि - मधुकर जी !!! यह बताइए की पुरानी कहावत बड़े फन्ने खां बने फिरते हो का उदय आखिर कहां से हुआ है ? और आखिर फन्ने खां कौन था ? जिस पर मैंने थोड़ी देर काम किया और इसकी जड़ तक गया। जाने पर जो जानकारी मुझे मिली वह जानकारी आप सभी लोगों तक पहुंचाने में बहुत संतुष्टि महसूस करता हूँ। क्योंकि जब हम आम जिंदगी में यह मुहावरे और कहावतें अक्सर अपनी जुबां पर लाते हैं। तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हमें कम से कम पता हो कि हम जो कह रहे हैं उसका उदगम कहां से हुआ है ? तो सवाल यह कि असल में फन्ने खां था कौन ? तो साहब !!! फन्ने खां चंगेज खां के दरबार का एक सिपाही था। जो उसकी सेना में भारत की तरफ रुख करते हुए अफगानिस्तान से शामिल हुआ। ये इतिहास 12वीं शताब्‍दी का है । फन्ने खां का काम क्रूर शासक चंगेज खान की सेवा करना था। फन्ने खां में एक खास बात थी कि उसे बड़ी-बड़ी बातें करना तो बहुत पसंद था ,लेकिन असलियत में वो युद्ध से अक्सर किनारा कर लेता था। एक दिन की बात है चंगेज खान और फन्ने खां दोनों सैर पर निकलते हैं। चंगेज खान को रास्ते में भूख लग जाती है। लेकिन साथ में खाने का कुछ सामान न होने की वजह से वे फन्ने खां को खाने का इंतजाम करने का आदेश दिया गया। फन्ने खां आदेश का पालन किया और एक जानवर का शिकार करके तुरंत शासक के सामने हाजिर कर दिया। उसकी इस बात से खुश होकर चंगेज, फन्ने को युद्ध की प्रमुख सेना में शामिल कर लेते हैं। फन्ने खां में एक खास बात थी की उसके हाथों में कई हाथियों का बल था। और वो नीम और पीपल जैसे बड़े वृक्षों को तलवार के एक ही वार में काट दिया करता था । यहीं नहीं उसकी एक तलवार का वार कई के सिर एक साथ काट देती थी । इसलिए आज भी बहादुर , ताकतवर और निडर लोगों को लोग फन्ने खां का खिताब देते है। और कहते हैं कि बड़े फन्ने खां बने फिरते हो। 

जय श्री कृष्ण

नरेश राघानी
प्रधान संपादक 
Horizon Hind | हिन्दी न्यूज़
www.horizonhind.com
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved