For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263169
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: एडमिशन सीज़न आते ही क्यूँ शुरू हो जाते हैं निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन ??

Post Views 1091

July 12, 2019

2136 #मधुकर कहिन

 *एडमिशन सीज़न आते ही क्यूँ शुरू हो जाते हैं निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन ??* 

 *बिगड़ती एडमिशन व्यवस्था के चलते सरकारी स्कूल भी वसूलने लगे विकास शुल्क* 


नरेश राघानी


 *अगर आपको अचानक अजमेर की शिक्षा नीति का विरोध करते हुए या बढ़ती हुई फीस का विरोध करते हुए , नेताओं की खबरें इन दिनों ज्यादा पढ़ने को मिल जाए , तो बिल्कुल भी हैरान मत होइएगा।* यह जुलाई के महीने है भाई !! और *31 जुलाई से पहले अजमेर का हर वो व्यक्ति जो किसी न किसी रूप में, छोटी बड़ी ,आम खास, इधर उधर की , और न जाने किधर किधर की नेतागिरी कर रहा होता है। वह आपको विशेष तौर पर निजी स्कूलों की कार्यशैली, बढ़ती हुई फीस, वगैरह वगैरह के बारे में विरोध प्रदर्शन करता हुआ सड़क पर दिखाई देगा।* 


अब आप  पूछेंगे कि - *ऐसा क्यों मधुकर जी ?* 

 तो भैया !!! ऐसा इसलिए होगा क्योंकि *हर साल जुलाई के माह में ही लगभग इसी समय सभी स्कूलों में नए एडमिशन होते हैं ।* बड़ी निजी स्कूलों में विशेषकर एडमिशन पाने वालों की लाइन लगी रहती  है। *जितनी बड़ी लाइन उतना बड़ा सरदर्द मां बाप के लिए।* जिनके ऐडमिशन आराम से हो जाते हैं उनके हो जाते हैं । *फिर बाकी पीड़ित लोग दाएं बाएं ,अगल-बगल ,ऊपर नीचे की पहुंच लगाने छोटी मोटी नेतागिरी करने वाले वार्ड स्तर के नेताओं से लेकर, एमएलए  अथवा उच्च प्रशासनिक अधिकारियों तक कि पहुंच लगवाने में जुट जाते हैं।* फिर जिसकी पहुंच लग जाती है उसका एडमिशन हो जाता है। और जैसे ही *किसी नेता की नहीं चल पाती है। वह हाथ पांव धोकर उस स्कूल के पीछे पड़ जाता है। कभी सड़क पर टायर जलाकर, कभी नारेबाजी या ज्ञापन इत्यादि देकर।*  सो भैया !!! यह *धंधा* है । जो कि अपने बच्चे का एडमिशन न करवा पाने वाले पीड़ित माँ बाप की मोटी *धनराशि लेकर जेब काटने* और अपनी नेतागिरी की धौंस दिखाकर स्कूल वालों से *मुफ्त एडमिशन सीट छीनने* की तर्ज पर चलता है। *मैं कई ऐसे ज्यादा सयाने नेताओं से भी परिचित हूं , जो जुलाई माह के आने से पहले ही  निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन करके उन स्कूल के प्रशासकों को धमकाने में व्यस्त हो जाते हैं।  ताकि दो एक प्रदर्शन कर लेने के बाद , उनकी धमकी और धौंस पूरी तरह से उस स्कूल प्रशासन के दिमाग पर छा जाए । और डर के मारे पांच दस ऐडमिशन  उस नेता के फोन आने पर हो जाएं।* और यह अक्सर हो भी जाता है। यह मानिए कि यह सीजन नेताओं के एडमिशन के दम पर  पैसे कमाने का सीजन है । 

इस धंधे के चक्कर में अक्सर जो वाकई पीड़ित पक्ष होता है वह मेरा जाता है। जो कि किसी भी स्कूल की छोटी बड़ी कमियों की वजह से वाकई बहुत परेशान होता हैं। वह भी जब अपना वाजिब विरोध दर्ज करवाता है, तो उसको भी एक बार तो उसी नज़र से ही देखा जाता है। अब *सावित्री स्कूल को ही देख लीजिए ... सरकार के हाथ में चले जाने के बाद भी, वहां के प्रशासक आज कल नए एडमिशन से 1100 रुपये की राशि अनिवार्य रूप से विद्यालय विकास शुल्क के नाम से जबरन वसूल रहे है। जबकि सावित्री में अपने बच्चे को पढ़ाने वाले व्यक्ति कोई बहुत विराट धन्ना सेठ तो होगा नहीं। फिर सरकार द्वारा संचालय स्कूल में विकास का पैसा भी अगर अभिभावक ही देंगे तो सरकार क्या फालतू बैठकर कांदा काटेगी? निजी स्कूलों में तो पैसे लेकर एडमिशन करने का रोग पुरातन काल से ही है। जबकि उन्हें भी कुछ प्रतिशत सीटें अनिवार्य रूप से निर्धन परिवारों के लिए आरक्षित रख भरनी होती है। परंतु अब सरकारी स्कूलों में भी इस तरह का अनिवार्य शोषण होना शुरू हो गया है। जो बेहद चिंताजनक है। एक तो वैसे ही इस देश में प्राथमिक शिक्षा का ढांचा तबाही के कगार पर है । उस पर नेताओं और निजी स्कूलों की यह दुकानदारी की आदत अब सरकारी स्कूलों तक में पहुंच कर , जैसे कोढ़ में खुजली का काम कर रही है।* 

खैर !!! निजी स्कूल और नेता तो दोनों कभी सुधरने वाले हैं नहीं। लेकिन सरकारी स्कूलों का इस तरह से अभिभावकों से *जबरन विकास शुल्क वसूलना बहुत शर्मनाक है। जिस पर शिक्षा विभाग की नजर जरूर पढ़नी चाहिए । ताकि कड़ी मेहनत कर, सीमित संसाधनों में भी अपने बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाने वाले अभिभावकों के साथ न्याय हो सके।* 


जय श्री कृष्ण


नरेश राघानी

प्रधान संपादक

Horizon Hind | हिंदी न्यूज़

www.horizonhind.com

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved