For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263039
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: आइये मिलकर आज एक अच्छा काम करें

Post Views 771

July 12, 2019

2135 #मधुकर कहिन
 आइये मिलकर आज एक अच्छा काम करें !!! 
 गौ रक्षकों से मेरा करबद्ध निवेदन है , आज कर के दिखाइए वाकई गौ रक्षा

नरेश राघानी

आज सुबह आफिस की अलमारी साफ कर रहा था। सफाई करते वक्त एक अखबार का टुकड़ा मेरे हाथ में आया । जिस पर खबर छपी थी। जो कि गौ रक्षको की भीड़ द्वारा किसी के साथ मारपीट से संबंधित थी।अभी वह अखबारः का टुकड़ा मैं पूरा पढ़ ही नहीं पाया था, कि मेरे जेब में रखा मोबाइल टुनटुना उठा । मैंने उठाकर कान पर लगाया तो अजमेर के सिन्धुवाड़ी क्षेत्र की निवासी आशा मनवानी का कॉल था। जिन्होनें सूचित किया कि एक गाय बहुत घायल अवस्था में लगभग *15 दिन* से उस क्षेत्र में दिखाई दे रही है। उसके टूटे हुए एक *सींग वाली जगह में गहरा घाव हो गया है। और उस घाव में कीड़े पड़ गए हैं। उसकी स्थिति देख कर ऐसा लगता है कि वह बहुत ज्यादा दिन जिंदा नहीं रह पाएगी।* उस महिला ने मुझे यह भी बताया कि उन्होंने *नगर निगम में बात की है और पुष्कर स्थित टॉल्फा जानवरों के अस्पताल में भी बात की है।* दोनों ही उक्त गाय का इलाज करवाने को मना कर रहे हैं। *टॉल्फा जानवरों के अस्पताल से तो गाड़ी भी वहां पर आई परंतु गाय के कान में बैंक का टैग लगा हुआ देखकर, वहां से चलती बनी। कारण पूछने पर उन्होंने यह कहा कि इस गाय पर बैंक का लोन लिया हुआ है। और टैग लगी हुई गाय का इलाज वो नहीं कर पाएंगे । उनके अनुसार पूर्व में भी इसी तरह की एक गाय को उनके संस्थान ने घायल अवस्था में उठाकर उपचार किया था। उपचार के दौरान वह उस गाय को बचा नहीं पाए थे । फल स्वरूप गाय मालिक ने टॉल्फा संस्था पर मुकदमा दर्ज करवाया था। उस मुकदमे में उन्हें तकरीबन 1 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा था।*
 
 *अजीब बात है न ? देशभर में गौ रक्षा दलों की बाढ़ आई हुई है। जिस प्रदेश में देखो उस प्रदेश में लोग गले में भगवा पटके डालकर हाथ में डंडे लेकर गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए कटिबद्ध है।कथित गौ रक्षकों का मानना है कि, गाय को धर्मानुसार माता का दर्जा प्राप्त है। अजमेर के ऐसे समस्त गौ रक्षकों को मैं याद दिलाना चाहता हूं की माताश्री सिंधुवाड़ी क्षेत्र में घायल अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।* और मेरे विचार से उस बेचारी गाय का जीवन बचाना अपने आप में बहुत बड़ा पुन्य काम रहेगा।
इसलिए गौ *रक्षा के लिए लट्ठ लेकर हाईवे पर खड़े गौ रक्षकों को पहले अपने आसपास के क्षेत्रों में यह देख लेना चाहिए  कि क्या आपकी कॉलोनी ,गली मोहल्ले में घूमने वाली गायों को पूरी तरह से भोजन आराम और सुरक्षा मिल रही है या नहीं ??*  क्योंकि हर अच्छे काम की शुरुआत पहले अपने घर से ही होती है । सीधे जाकर हाईवे पर खड़े हो जाना और गायों से भरे एक ट्रक के चालक को उतारकर पीट-पीटकर मार डालने से बेहतर है, कि पहले हम हमारे शहरों में घूम रहे आवारा पशुओं , जिसमें मुख्य रूप से गाय को गाड़ी में बिठाकर गौशाला छोड़ आएं । ताकि उनकी सेवा और सुरक्षा निश्चित हो सके।
पिछले हफ्ते मैं गुजरात गया था जहां पर एक व्यक्ति ने दबी आवाज में मुझसे कहा कि - *साहब !!!  यह गौ रक्षा की भावना जैसा कुछ भी नहीं है। यूपी बिहार और हरियाणा की तरफ गौ रक्षा की आड़ में अवैध वसूली का धंधा चल रहा है। गायों की भरी हुई एक गाड़ी को एक स्टेट से शांति और सुरक्षा से निकल जाने देने के ₹6000 वसूले जाते हैं। वही भैसों का भरा हुआ ट्रक अगर निकलता है तो उससे ₹4000 सुरक्षा शुल्क वसूला जाता है । शुल्क नहीं देने की परिस्थिति में ही गौ रक्षा के नाम पर तथाकथित गौ रक्षक चालक को गाड़ी से उतारकर पीटना शुरू कर देते हैं। और सरकार इसे मॉब लिंचिंग का नाम देती है ।* सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। सोच कर भी हैरत होती है कि आखिर किन हदों तक मानवता बिकाऊ हो चुकी है। शुक्र है हमारा राजस्थान इस तरह की किसी भी गंभीर बीमारी से अब तक तो ग्रसित नहीं है। यहां के निवासी सच्चे दिल से गौ माता को अपनी मां मानकर सेवा भाव से गौ गौरक्षा का बीड़ा निभा रहे हैं।
 *खैर !!! ब्लॉग लिखते लिखते ही बीच में इस वार्ड के पार्षद चंद्रशेखर बालोटिया का फोन आ गया है। जिसे अभी मैंने कुछ देर पहले फोन पर आशा मनवाणी द्वारा सूचित की गई इस घटना के बारे में बताया था। ब्लॉग लिखे जाने तक चंद्रशेखर ने मुझसे फोन पर यह कहा कि अभी लंच टाइम खत्म हो जाने के बाद, नगर निगम की गाड़ी वहां आएगी और उस गाय को वहां से उठाकर इलाज के लिए ले जाएगी।* आप लोग भी चाहें तो पार्षद चंद्रशेखर बालोटिया , नगर निगम के रामेश्वरलाल , और टॉल्फा जानवरों के अस्पताल से  से इस विषय पर बात कर सकते हैं।

 *रामेश्वरलाल नगर निगम -* 6377698319
 *चंद्रशेखर बालोटिया पार्षद -* 98874 16134
 *टॉल्फा जानवर अस्पताल* - 098299 65585

 *मैं तो बात कर ही चुका हूँ आप भी एक बार कर लीजिए ताकि गौ माता को शीघ्र ही चिकित्सा सेवा मिल सके।* 
 *इनमें से कोई भी पूछे कि आपको किसने बताया ये सब कह दीजिएगा की मधुकर ने।* 

जय श्री कृष्ण

नरेश राघानी
प्रधान संपादक
Horizon Hind | हिंदी न्यूज़ 
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved