For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263167
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन:  गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी

Post Views 851

July 5, 2019

2130 #मधुकर कहीन

 गाड़ियों में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी

 *अजमेर आदर्श नगर स्थित HP के 10 न.पेट्रोल पंप की घटना* 

 *आधिकारिक जांच होना ज़रूरी* 


नरेश राघानी


 *माना साहब !!! की पूरे विश्व भर में तेल की कमी हो गई है। और पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं ।* हर प्रदेश ने अपनी अलग अलग दर से कर लगाकर तेल की कीमतों की ऐसी तैसी कर दी है । *मगर इसका मतलब यह तो नहीं कि आप गाड़ियां पेट्रोल की जगह पानी से चलवाने लगेंगे ???*  

 *शायद ऐसी गलतफहमी हो गई थी , अजमेर के आदर्श नगर स्थित 10 नंबर पेट्रोल पंप के संचालकों को। जिन्होंने आज तड़के कई लोगों की गाड़ी में पेट्रोल की जगह पानी भर दिया।* प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार जब इसका पता गाड़ी मालिकों को चला तो वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। और धीरे धीरे लगभग *15 गाड़ियां वहां पर आकर खड़ी हो गई। जिनमें पानी भरने की वजह से तकनीकी खराबी आ गई थी।* गुस्से में आकर लोगों ने पंप पर मशीनों को खुद चला कर देखना शुरू कर दिया। जिस पर *पेट्रोल भरने वाली नली से जलधारा फूट निकली।* गुस्साए लोगों ने मीडिया के समक्ष पेट्रोल *पंप मालिकों पर मिलावट का आरोप* लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। पेट्रोल पंप का *मैनेजर भी वहां से कल्टी मार कर निकाल गया।* हंगामा बढ़ता देख पम्प पर खड़े कर्मचारियों ने अपने *दिल्ली स्थित हेड ऑफिस* को फोन लगाया। और पंप मालिक से लोगों की बात करवाना शुरू किया। जब पंप मालिक ने दिल्ली से बैठकर फोन पर अपने कर्मचारियों से सभी की गाड़ियां ठीक करवाने की बात कही ,तब जाकर लोग शांत हुए। इस गलती का कारण पूछे जाने पर *पहले तो पम्प के कर्मचारी बगले झांकने लगे। परंतु मीडिया कर्मियों ने जब दबाव डालकर इसका कारण जानना चाहा, तो पंप संचालकों ने बताया कि रात को तेज बारिश की वजह से टंकी में पानी आ गया है जिसकी वजह से ऐसा हो गया होगा ।* 

परंतु सवाल यह है कि - *चलो मान लेते हैं साहब !!! कि पेट्रोल पंप का एक टैंक लीकेज का शिकार हो गया हो !!! लेकिन हर मशीन में से इस तरह से पानी मिला हुआ पेट्रोल निकलना, कहीं न कहीँ पंप संचालक की गैर ज़िम्मेदाराना व्यवस्था या संभवतः मिलावट करना दर्शाता है। जिसकी आधिकारिक सरकारी जाँच ज़रूर होनी चाहिए।* 


जय श्री कृष्ण


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved