Post Views 851
May 29, 2019
2112 #मधुकर कहिन
इस्तीफा नौटंकी - भाग 2
प्लीज़ राहुल गांधी आप बने रहें अध्यक्ष
राज. प्रदेश कांग्रेस लाएगी आज माखन लगाओ प्रस्ताव
*पूरे देश में कांग्रेस संगठन के भीतर इस्तीफा का मक्खन लेकर सैकड़ों चमचे राहुल गांधी के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं।* कोई जान देने की बात कह रहा है ।तो कोई आन देने की । *राहुल गांधी भी जबरदस्ती की नाराजगी दिखाकर पूरे देश के मीडिया का ध्यान आकर्षित करने में मशगूल है।*
*हो ना जाना कुछ भी नहीं है । यह सब पुराने कांग्रेसी लोग जानते हैं।* राहुल गांधी को यह नौटंकी करने से क्या हासिल होने वाला है पता नहीं । लेकिन *राहुल गांधी के इस नखरे से उनके सैकड़ों चाटू कारों में रेस खुल गई है। जिसे आप मक्खन लगाओ रेस कह सकते हैं।* इसी कड़ी में इस मक्खन लगाओ रेस के आज शाम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंचने की *भरपूर संभावना* जताई जा रही है । सूत्रों अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सचिन पायलट सभी को बुलाकर आज एक प्रस्ताव पारित करेंगे । जिसमें कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्यक्ष राहुल गांधी से निवेदन किया जाएगा कि वह अपनी पद और प्रतिष्ठा ना छोड़े। *संभावना है कि सैकड़ों पदाधिकारी इस माखन लगाओ प्रस्ताव के साथ अपने इस्तीफे दिल्ली भेज दें जिसमें सचिन पायलट खुद भी शामिल हों।* यह लिखकर की - *राहुल जी यदि आपने कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा ? तो हम भी पद का परित्याग कर देंगे ।* जब सचिन पायलट इसे माखन लगायेंगें तो .... हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहां पीछे रहने वाले हैं ??? सुनाई यह भी दे रहा है कि - *गहलोत भी आज मंत्रिपरिषद की बैठक लेकर मंत्रिपरिषद में से कुछ चुनिंदा चेहरों से इस विषय पर विचार विमर्श करेगे। और संभव है नए सिरे से मंत्री परिषद का गठन करने की बात करेंगे ।* विश्लेषकों का मानना यह है कि उन मंत्रियों की छुट्टी की जा सकती है, जिनके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को जरूरत से ज्यादा बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे अगर देखा जाएगा तो इस कैबिनेट के कई कद्दावर नेता इसकी जद में आने की संभावना दिखाई दे रही है। *अब यह सब बातें बिल्कुल गंभीरता से अंजाम लाई जाएंगी या नहीं ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । परंतु हां फिलहाल माखन लगाओ रेस में जीतने के लिए इस तरह की बातें मीडिया के सम्मुख आज या कल शाम को कही जा सकती हैं।* चलिए देखते हैं कि आगे अंजाम क्या होता है ?
*आप भी यही है... मैं भी यहीं हूं .. और यह नेता ?? ये नेता है साहब !!! ये किसी के साथ नहीं होते। सिवाय अपनी कुर्सी के ...*
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved