Post Views 871
April 22, 2019
#मधुकर कहिन
रिजु झुनझुनवाला ने दिया अजमेर के विकास हेतु नया मूल मंत्र
CSR के तहत देशभर के औद्योगिक घरानों से भी लाएंगे अजमेर के विकास हेतु पैसा
नरेश राघानी
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने आज कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित कांग्रेस की सभा में, अजमेर के विकास हेतु नया फार्मूला लोगों के सामने रखा। जिसके अंतर्गत उन्होंने एक ऐसी अच्छी बात कही जो वाकई एक पढ़ा लिखा और सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाला युवा ही सोच सकता है । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि - मैं देशभर के औद्योगिक घरानों से मिलकर उनसे आग्रह करूंगा कि वह अपनी कंपनी के खाते से सीएसआर के तहत अनिवार्य रूप से सामाजिक सरोकार में खर्च करने वाला पैसा अजमेर जिले में लगाएं।
अधिकांश लोगों को सभव है कि CSR का अर्थ समझ न आये। तो आइए पहले आम आदमी की भाषा में आपको बता दें की सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी क्या है ?
जब कम्पनियाँ किसी उत्पाद को बनाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करती हैं तो प्रदूषण को भी बढ़ावा देती हैं । लेकिन इस ख़राब प्रदूषण का नुकसान समाज में रहने वाले विभिन्न लोगों को उठाना पड़ता है। इन कंपनियों की उत्पादक गतिविधियों के कारण ही लोगों को प्रदूषित हवा और पानी का उपयोग करना पड़ता है। इन प्रभावित लोगों को कंपनियों की तरफ से किसी भी तरह का सीधे तौर पर मुआवजा नही दिया जाता है। इस कारण ही भारत सहित पूरे विश्व में कंपनियों के लिए यह अनिवार्य बना दिया गया कि वे अपनी आमदनी का 2 प्रतिशत भाग लोक कल्याण पर व्यय करें। इसे कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) कहा जाता है.
रिजु झुनझुनवाला क्योंकि खुद एक बहुत मजबूत औद्योगिक घराने से हैं तो स्वाभाविक है कि उनके संपर्क देशभर के औद्योगिक घरानों से बहुत मजबूत होंगे। इन संपर्कों का लाभ रिजु इस सीएसआर के माध्यम से अजमेर जिले को पहुंचाना चाहते हैं। वाकई मानना पड़ेगा की रिजु के पास अजमेर के विकास के लिए बहुत मजबूत कार्य योजना है।
जल समस्या पर बोलते हुए अपने भाषण में रिज्यू ने कहा कि अजमेर की जल समस्या को प्राथमिकता से हल करूँगा। चम्बल से जोड़कर जल समस्या का हल 2 साल के अंदर अंदर निकालने का प्रयास किया जाएगा। उद्योगिक माहौल बनाकर रोज़गार के नए अवसर भी पैदा किये जायेंगे।
आज की सभा में रिजु को सुनकर ऐसा लगा कि वह वाकई के विकास हेतु केवल सांसद कोष पर निर्भर रहना नहीं चाहते । अपितु अपने निजी उद्योगिक संपर्कों का लाभ भी अजमेर को देने की मंशा रखते हैं। जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved