For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102272431
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: भागीरथ चौधरी v/s रिजु झुनझुनवाला

Post Views 1031

April 18, 2019

#मधुकर कहिन

*भागीरथ चौधरी v/s रिजु झुनझुनवाला*
 *जीत किसी की भी हो लेकिन अजमेर के अच्छे दिन आना तय है*  

नरेश राघानी

इस लोकसभा चुनाव के दौरान चाहे मुद्दे कुछ भी हों , लेकिन अजमेर वासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जिनमें से किसी एक को अजमेर के वोटर को चुनना है वह *दोनों ही बहुत अच्छे इंसान* हैं। इस चुनाव के दौरान मैंने *दोनों का पर्सनल इंटरव्यू किया है। तो ईश्वर की असीम अनुकंपा से मुझे दोनों ही प्रत्याशियों के व्यवहार से मुखातिब होने का मौका मिला है।* कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी दोनों ही *व्यक्तिगत तौर पे बहुत सरल* और अच्छे इंसान हैं। रिजु इतने *धनाढ्य होने के बावजूद बहुत सरल* हैं वहीं *भगीरथ चौधरी में भी घमंडी नेताओं जैसी बू नहीं है* ।दोनों ही बहुत सहजता से लोगों से मिल रहे हैं। *रिजु एक व्यावसायिक घराने से हैं और उच्च शिक्षित* है तो *भगीरथ चौधरी भी अनुभवी* और ज़मीनी जुड़ाव वाले इंसान हैं। दोनों के पास अजमेर के लिए अपनी अपनी योजनाएं है। *रिजु अजमेर के दूदू क्षेत्र में टेक्सटाइल उद्योग विकसित कर अजमेर में रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना चाहते हैं ।* और *भागीरथ किशनगढ़ में गुजरात के मोरवी ज़िले की तर्ज पर टाइल्स उद्योग विकसित करना चाहते हैं।* दोनों से ही बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि *दोनों प्रत्याशी जल समस्या को लेकर बहुत संवेदनशील हैं।* रिजु ने भीलवाड़ा में जल समस्या के हल किये जाने की तर्ज पर कार्य योजना बना रखी है तो भागीरथ ने *चंबल नदी का पानी वैतरणी नदी से जोड़ कर बीसलपुर तक पहुंचने और वहां से लिफ्ट के माध्यम से अजमेर तक पहुंचाने की योजना बनाई है।* *रिजु युवा चेहरा है* और राजनीति के क्षेत्र में उनका यह पहला चुनाव है जबकि *भागीरथ चौधरी 10 साल तक किशनगढ़ से विधायक* रहे हैं।
हालांकि रिजु झुनझुनवाला और भगीरथ चौधरी के स्वभाव की तुलना करें तो दोनों ही बहुत ज़मीनी है, और *दोनों की ही इच्छाशक्ति अजमेर के विकास हेतु बहुत प्रबल नज़र आती है।* इसे आप ऐसे भी समझ सकते है कि *भले ही ये चुनाव देशभर में राष्ट्रवाद बनाम  रोजगार दिखाई देता हो*  परंतु  अजमेर के दृष्टिकोण से देखें तो *अजमेर का वोटर अपने सांसद के तौर पर जिस किसी को विजयश्री दिलवाएगा वह घाटे में नहीं जाएगा। चाहे जीते कोई भी अजमेर के अच्छे दिन अब आना तय हैं।* 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved