Post Views 831
April 11, 2019
#मधुकर कहिन
*कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला लांघ रहे हैं आदर्श आचार संहिता की हदें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी मौन ...*
*बांटी गई आधी प्रचार सामग्री पर नहीं छपा है प्रकाशक का नाम और छापी गयी प्रतियों की संख्या*
नरेश राघानी
अजमेर लोकसभा चुनाव हेतु कल रिजु झुनझुनवाला ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। *कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास घूमते हुए हॉराइज़न हिन्द की टीम को रैली के दौरान बांटी गई प्रचार सामग्री हाथ लगी है। जिसमें पीछे प्रकाशक का नाम और छापी गयी प्रतियों की संख्या नहीं लिखी थीं।* चलो यहां तक तो बात समझ में आती है कि भाई बड़ा चुनाव है हो जाता है।लेकिन , हद तो तब हो गयी जब *थोड़ी देर बाद हमें हूबहू वैसी ही चुनाव सामग्री फिर लग गयी जिसमें पीछे यह सब लिखा हुआ था।* इसका सीधा सादा अर्थ यही हुआ कि प्रचार *सामग्री जितनी लिख कर घोषित की गई है उस से ज्यादा वितरित की गई है। वह भी बिना प्रकाशक के पते और डिटेल के।* जो कि चुनाव आचार सहिंता का खुले आम और प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है।
*हमनें प्राथमिक रूप से सामग्री की फ़ोटो खींच कर कल एक आला प्रशासनिक अधिकारी को व्हाट्सप्प संदेश के माध्यम से भेजी थी।* जिस पर उनका यही उत्तर था कि - *हम दिखवा लेते हैं।* अब उन्होनें इसे दिखवाया या नहीं ये तो ईश्वर जानें !!!
*बहरहाल ... हम अपना निष्पक्ष और निर्भीक कर्तव्य निभाते हुए यह सारी जानकारी आप तक सबूत के साथ आपके अवलोकनार्थ पेश कर रहे हैं।*
सामग्री पर अंकित प्रिंटर का नाम *प्रिंट क्राफ्ट, नई दिल्ली और मोबाइल नंबर 9811168330* जो कि ट्रू कॉलर मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के अनुसार किसी *विपिन वर्मा नामक व्यक्ति का है।*
फोन पर बात करने से विपिन वर्मा ने खुद *स्वीकार किया* कि यह सामग्री जब छापी गयी थी तब इस पर चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित समस्त जानकारी नहीं छापी गयी थी। यह जानकारी बाद में अलग से स्क्रीन प्रिंट करवाई गयी है।
*अब पहले या बाद में बिना पूरी जानकारी प्रिंट किये वितरित तो हो गयी न भाई !!! आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो है ही ये।*
हम आपको इस लेख के साथ उस चुनावी सामग्री की तस्वीर भी प्रेषित कर रहें है ।
कृपया ध्यान से देखें और खुद निर्णय करें कि इस चुनाव में बिना दांत वाला शेर बना चुनाव आयोग आखिर क्या भूमिका निभा रहा है ।
और हाँ !!! एक अहम बात और .... वह यह कि - यदि किसी को हमारी यह सब बातें अफ़साना लग रही हैं तो वह निसंकोच हमें संपर्क कर सकता है। आपकी समस्त जिज्ञासाओं का निवारण है हमारे पास ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved