Post Views 1601
March 31, 2019
आज दोपहर एक व्हाट्सएप ग्रुप में (जिसका नाम अजमेर युवा मंच है) कुछ निहायत ही घटिया और अश्लील तस्वीरें चलाई गई ।और तस्वीरें भी इतनी अश्लील है कि उन्हें किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर दिखाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया के इस युग में हालांकि इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं । परंतु सवाल यह है कि कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल के पदाधिकारी लोग जब ऐसे ग्रुप का संचालन करते हैं तो यह बात वाकई चिंताजनक है । वह भी ऐसे चुनावी माहौल में, *इस तरह की घटना होना कहीं ना कहीं उन कांग्रेस पदाधिकारियों को कटघरे में जरूर खड़ा करता है जो कि इस ग्रुप के एडमिन है।* हालांकि तस्वीरें चलने के एक डेढ़ घंटे तक किसी को कोई होश नहीं था परंतु जब कुछ लोगों ने इसकी जानकारी फोन पर ग्रुप चलाने वाले एडमिन बंधुओं को दी तब ग्रुप में इसका विरोध भी शुरू हो गया ।और हो सकता है अब तक ग्रुप में से उस फोन नंबर वाले यूजर को निकाल बाहर फेंक दिया गया होगा। परंतु यह निश्चित ही बहुत चिंताजनक है क्योंकि इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप में कई आम लोग भी शामिल होते हैं। *यह कानूनी दृष्टि से अपने आप में एक गैर कानूनी और गलत कदम है जिस पर शहर की पुलिस को जरूर गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि ऐसी घटना फिर न दोहराई जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved