Post Views 1061
March 26, 2019
देश में चुनाव जीतने पर न्यनतम आय स्कीम लेकर आएगी कांग्रेस - राहुल गांधी*
*कम से कम 12000 रुपये महीना होगी आम आदमी की आय*
नरेश राघानी
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक नई स्कीम का ऐलान कर दिया है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मीडिया के समक्ष मिनिमम बेसिक इनकम स्कीम रखते हुए कहा - कि यदि कांग्रेस सरकार आती है तो , देश के 20 फ़ीसदी सबसे गरीब परिवारों को सालाना ₹72000 मिलेंगे। आगे स्कीम के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस स्कीम का फायदा प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 करोड़ परिवारों और लगभग 25 करोड लोगों को मिलेगा। जिसके तहत कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि हर परिवार की आमदनी कम से कम ₹12000 महीना हो। जैसे कि किसी की आमदनी ₹6000 महीना है। तो बाकी का बचा ₹6000 सरकार सीधा खाते में ट्रांसफर करेगी । हालांकि मीडिया से इस बात पर आगे सवाल पूछे जाने पर राहुल गांधी ने साफ कह दिया कि - शीघ्र ही एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप लोगों के सवालों के सही जवाब दे पाऊंगा। इस काम में पी चिदंबरम की बहुत अहम भूमिका बताई जा रही है । राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह बड़ी आसानी से किया जा सकता है, और मौजूदा भाजपा सरकार यदि धनाढ्य लोगों को समर्थन कर रही है ,तो कांग्रेस गरीबी हटाने का बीड़ा पुनः उठाना चाहती है।
*मजे की बात यह है कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी पहले तो बार बार मीडिया के सम्मुख यह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि - आज आप लोग बहुत चौंकने वाले हो और वाकई ऐसा चौंकाने वाला बयान राहुल गांधी ने दिया भी। जिसके तहत पहले तो वे स्कीम समझाते हुए ₹12000 महीना , यानी कि पूरे साल में ₹72000 के भुगतान की बात कह गए। जबकि ₹12000 महीना के हिसाब से ₹144000 की राशि बनती है। इस पर मीडिया ने जब राहुल गांधी से प्रश्न करके बात साफ करनी चाहिए , तब गांधी ने यह कहा कि आपके सभी सवालों का स्पष्टीकरण मैं एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत शीघ्र ही आपको दे दूंगा। जिससे यह साफ दिखाई दिया कि राहुल गांधी बस इस स्कीम का ऐलान करने की जल्दी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठे हैं। वह भी बिना सोचे समझे और बिना तैयारी के । दरअसल पूरे देश में राष्ट्रवाद की लहर के चलते भाजपा को चुनाव में फायदा होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी आम आदमी को अपनी तरफ खींचने के लिए, कोई न कोई नया किस्सा ईजाद करने की आवश्यकता महसूस कर रही है। गत विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से किसानों का कर्जा माफ करने के नारे को लेकर राजस्थान में कांग्रेस ने सरकार बना ली है। बिल्कुल उसी तर्ज पर लोकसभा में अब मिनिमम बेसिक इनकम स्कीम चलाकर कांग्रेस केंद्र में वापस सत्ता पर काबिज होने की मंशा रखती हुई दिखाई दे रही है। परंतु यह खेल इतना आसान नहीं है। जितना की राहुल गांधी को लग रहा है। चलिए फिर भी और किसी न तो इस बहाने ही सही, देश में कुछ गरीब जनता का भला हो जाएगा। परंतु यह होगा भी तब न !!! जब राहुल गांधी सरकार बना पाएंगे। जिस की संभावना अभी तक तो नजर कमी आती है। वैसे भी चुनावी मौसम है साहब !!! अभी तो पार्टी शुरू हुई है। ऐसी कई बातें सभी राजनीतिक दल वर्षों से जनता को लॉलीपॉप की तरह दिखा रहे हैं। भाजपा ने राम मंदिर दिखाकर पहली बार सत्ता हासिल की, मंदिर नहीं बना। पुनः सत्ता हासिल की भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर । जिसका परिणाम सबके सामने है। अब राहुल गांधी न्यूनतम आय योजना का ख्वाब और वादा लोगों के लिए लेकर आए हैं। देखें इससे आगे क्या होता है ? परंतु देश की जनता आउर नेताओं के वादों पर , मुझे एक पुराना हिंदी फिल्मी गीत ज़रूर याद आ रहा है। जिसके बोल थे - कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या ?*
जय श्री कृष्ण
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved