Post Views 11
October 18, 2018
जयपुर. सेंट्रल हज कमेटी आफ इंडिया ने हजयात्रा-2019 का एक्शन जारी कर दिया है। एक्शन प्लान के मुताबिक हज के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी और 17 नवंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन फाॅर्म भरे जाएंगे।
देश से हज यात्रा के लिए यात्रियों के मक्का-मदीना जाने का सिलसिला 1 जुलाई 2019 से शुरू होगा और हाजियों की वतन वापसी 14 जुलाई 2019 से होगी। राजस्थान से पहली फ्लाइट 10 से 15 जुलाई के बीच उड़ान भरेगी। इस एक्शन प्लान में आवेदन भरने, कुर्रा निकालने, खादीमउल हुज्जाज का चयन, हज यात्रा के लिए तय रकम जमा करने की तिथि, वेटिंग लिस्ट तक जारी करने की तक की तिथि जारी कर दी गई है। कमेटी के सीईओ मकसूद अहमद खान ने सभी राज्य हज कमेटी, सिविल एविएशन सहित संबंधित सभी एजेंसियों को इस केलेंडर के हिसाब से अपने काम पूरा करने की डेडलाइन दे दी है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved