Post Views 11
October 15, 2018
कराची. यहां के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के अकाउंट से 300 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन का पता चला। पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऑटो ड्राइवर काफी डरा हुआ है। उसका कहना है कि इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं।
ड्राइवर का नाम मुहम्मद रशीद है। वह कराची में रहता है। रशीद के पास एफआईए के अफसरों का फोन आया। उन्होंने रशीद के खाते से काफी पैसों के ट्रांजैक्शन की बात कही। अफसरों ने रशीद को समन जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया था।
कभी प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर था रशीद
रशीद ने बताया, "मेरे पास एफआईए ऑफिस से फोन आया। उन्होंने मुझसे मेरे खाते से हुए लेन-देन के बारे में पूछा। मैं काफी डर गया क्योंकि मुझे कोई जानकारी नहीं थी।' रशीद ने यह भी बताया, "एफआईए के ऑफिस में मुझे बैंक खाते का रिकॉर्ड दिखाया गया। अफसरों ने मेरे सैलरी अकाउंट से 300 करोड़ के ट्रांजैक्शन की बात कही। मेरा खाता 2005 में खुला था। उस दौरान में एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर था।' रशीद के मुताबिक, खुद का काम शुरू करने के लिए मैंने एक महीने बाद ही नौकरी छोड़ दी थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved