Post Views 11
October 15, 2018
जयपुर. गुलाबीनगरी स्थित मानसरोवर में वीटी रोड पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में आयोजित दैनिक भास्कर के अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को सजीले युवा युगलों ने अपने निराले अंदाज़ और रंगीली वेशभूषा में जमकर डांडिया किया। गरबे में झूमकर नाचे गाए। यहां सिर्फ उत्साह और उल्लास ही नहीं था, बल्कि शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के प्रति हिलोर लेता गहरा भक्ति भाव भी था। अद्भुत कलात्मकता और अनुशासित अभिव्यक्ति के साथ नवरात्रे में रविवार की यह रात मां दुर्गा की भक्ति, वीणावादिनी मां सरस्वती के संगीत और नटराज की नृत्यकला से साकार हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved