Post Views 11
September 17, 2018
मांगरोल/ इटावा/ दीगोद (कोटा). सरकार की गौरव यात्रा रविवार को तय समय से तीन घंटे की देरी से दोपहर 2 बजे बारां जिले के मांगरोल कस्बे में पहुंची। वहां आमसभा के बाद गौरव यात्रा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के इटावा पहुंची। वहां आमसभा के बाद बड़ोद और सुल्तानपुर होते हुए दीगोद पहुंची। दीगोद में आमसभा के बाद सीएम ताथेड़ होते हुए कोटा पहुंचीं।
मांगरोल कृषि उपज मंडी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने विकास के नाम पर कभी भी बजट का रोना नहीं रोया, लेकिन जब भी विकास की बात आती है, हमने खुले दिल से बजट दिया है। परवन परियोजना के माध्यम से पूरे 8 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके बाद जिले में हमेशा के लिए पेयजल समस्या सभी गांवों से दूर हो जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved