Post Views 11
September 8, 2018
चुरू जिला शेखावटी रीजन में आता है और यहां कुल 6 विधानसभा सीट हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 12,33,051 वोटर्स थे, जिनमें से 9,43,249 लोगों (76.5%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां 5 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है.
सामान्य सीटों में सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चुरू, रतनगढ़ है. जबकि सुजानगढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इनमें से 4 सीट पर बीजेपी, 1 पर कांग्रेस और 1 पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जिले की इकलौती आरक्षित सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी को करीब 48 और कांग्रेस को 38 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था. जबकि बहुजन समाज पार्टी के खाते में 9 प्रतिशत वोट गया था.
चुरू भारत में राजस्थान राज्य के शेखावाटी क्षेत्र का एक जिला है. इसे थार मरुस्थल का द्वार भी कहा जाता है. कहते हैं कि चूरू की स्थापना चूहड़ा जाट ने 1620 ई. में की थी. जिसके नाम से इसका नाम चूरू पड़ा. देश के स्टील किंग के नाम से विख्यात लक्ष्मी निवास मित्तल भी मूलत: इसी ज़िले के राजगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं. यहां नाथ साधुओं का अखाड़ा भी है, जहां बड़े बड़े देवताओं की मूर्तियां बनी हैं. चूरू का किला दुनिया का एक मात्र ऐसा किला है जहां आजादी की रक्षा के लिए गोला बारूद खत्म हो जाने पर चांदी के गोले दागे गए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved