Post Views 11
September 7, 2018
जयपुर. एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर संसद में बिल पास कराने के विरोध में गुरुवार को सवर्ण संगठनों ने भारत बंद बुलाया। राजस्थान में स्कूल, दुकानें और प्रतिष्ठान स्वेच्छा व शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहे।
हालांकि, कुछ जगहों पर दुकानदार और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक हुई। लेकिन किसी भी जगह से बड़ी हिंसा की खबर नहीं है। बंद से प्रदेशभर में करीब एक हजार करोड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रदेश में प्रदर्शन
- जयपुर के खोह नागोरियान में व्यापारी और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हुए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा। कानोता एसएचओ के हाथ पर चोट आई। जयपुर में 44 लोगों को हिरासत में लिया गया।
- बारां के गजनपुरा में झड़प हुई। रोडवेज बसों का संचालन ठप होने से 5 घंटे तक यात्री फंसे रहे। बंद समर्थकों ने भाजपा व कांग्रेस नेताओं के घरों पर नारेबाजी की।
- जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर सहित कई जगहों पर स्वैच्छिक बंद देखने को मिला। बंद के समर्थन में कई सरकारी कर्मचारियों ने अवकाश लेकर विरोध जताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved