Post Views 11
September 4, 2018
जोधपुर। इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान शहर से बीस किलोमीटर दूर जालेली फौजदारा गांव के समीप मंगलवार सुबह क्रैश हो गया। आसमान में ही आग का गोला बने फाइटर जेट को पायलट ने आबादी क्षेत्र से दूर मोड़ समय रहते इजेक्ट कर लिया। जोरदार धमाके से साथ विमान एक खेत में जाकर गिरा। हादसे के दौरान खेत में कोई काम नहीं कर रहा था। इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जोधपुर एयर बेस से नियमित अभ्यास के लिए मंगलवार सुबह एक फाइटर जेट ने अन्य कई विमानों के साथ उड़ान भरी। उड़ान भरने के थोड़ी देर पश्चात पायलट ने नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि विमान के इंजन में आग लग चुकी है। इस पर उसने अपने विमान को आबादी क्षेत्र से दूर सुनसान इलाके की तरफ मोड़ा और इजेक्ट कर लिया। पायलट के इजेक्ट होते ही आग का गोला बना विमान धमाके से साथ एक खेत में जाकर गिरा। पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है। धमाके की आवाज सुन मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। थोड़ी देर में एयरफोर्स ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर सहित सड़क मार्ग से बचाव टीम मौके पर पहुंची। एक टीम पायलट को अपने साथ ले गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved