Post Views 11
August 31, 2018
जयपुर. सरस पुलिया के पास रात पौने 11 बजे सबकुछ सामान्य था। अचानक गांधी नगर स्टेशन की ओर से स्कार्पियो लहराती हुई आई और फुटपाथ पर चढ़ गई।
गाड़ी चला रहा भारत भूषण मीणा शराब के नशे में इतना धुत था कि फुटपाथ के एंगल में फंसी गाड़ी को आगे-पीछ कर निकालने की कोशिश में कब लोगों को बार बार कुचलता रहा, इसका उसे पता ही नहीं चला। चीखें गूंजी तो हड़बड़ाया। लोगों ने गाड़ी से उतारा तो गिर पड़ा। खड़े होने की हालत में नहीं था मगर गाड़ी दौड़ा रहा था।
चार दिन पहले ही जयपुर आया था, दोस्त ने पार्टी के लिए बुलाया था : बजाज नगर थाने में बैठे भारत भूषण मीणा ने बताया कि वह करौली से चार दिन पहले ही जयपुर आया था। जयपुर में मां बाप और बच्चे रहते हैं, जिनसे मिलने के बाद वह शनिवार को वापस करौली जाता। उसके दोस्त ने शराब पार्टी के लिए बुलाया था। दोस्त की पार्टी में शामिल होने के बाद वापस घर जा रहा था। इस दौरान सरस पुलिया के पास घुमाव में कार फुटपाथ पर चढ़ गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved