Post Views 11
March 18, 2018
अमेरिका में एफबीआई के पूर्व उपनिदेशक एंड्रयू मैककेबे को निकाल दिया गया है. ट्रंप राज में एंड्रयू मैककेबे को उनकी तय सेवानिवृति तारीख से दो दिन पहले पद से बर्खास्त कर दिया गया है. यह जानकारी खुद अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन ने दी. आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार यह फैसला यह ट्रंप प्रशासन के ‘एफबीआई के खिलाफ युद्ध’ का हिस्सा है. यह फैसला ट्रंप सरकार द्वारा विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटाने के कुछ दिनों बाद आया है. मैककेबे पर मीडिया को अनधिकृत जानकारी देने का आरोप है.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved