Post Views 11
November 18, 2017
बहरोड़ कस्बे में महिलाओं ने हाईवे जाम कर दिया था. गांव के लोग काफी समय से यहां अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं.
ये महिलाएं देर तक हंगामा करती रहीं. महिलाओं का कहना है कि हाइवे के दूसरी और हमारे खेत है इसलिए दिन में बार बार हाइवे क्रॉस करना पड़ता है. तेज़ रफ़्तार गाड़ियों के बीच सड़क पार करना, दुर्घटना को न्योता देना है. हमेशा यहां हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में गांव के 2 लोगों की मौत हो गयी थी.
जाम की वजह से नेशनल हाइवे-8 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे. हाइवे जाम की सूचना पर बहरोड़ डीएसपी परमाल सिंह और एसडीएम सुरेश यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझाया कि ये मामला केंद्र सरकार का है. राज्य के हाथ में कुछ नहीं है. आपकी बात केंद्रीय परिवहन मंत्री तक पहुंचा दी जाएगी. लेकिन महिलाएं थीं कि मानने के लिए तैयार ही नहीं हुईं. महिला पुलिस के साथ इनकी झूमाझटकी भी हुई. काफी समझाने के बाद भी जब महिलाएं नहीं मानीं तो महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें ज़बर्दस्ती हटाया. इसके बाद जाम ख़त्म हुआ. तब तक दिल्ली-जयपुर हाईवे 8 पर दोनों और लंबा जाम लग चुका था.
इससे पहले 8 नवम्बर को भी महिलाओं ने यहां चक्का जाम कर दिया था. उस दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यहां आयी थीं. उस दिन आधे घंटे के जाम में 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसे बाद में परिवहन मंत्रालय भिजवा दिया गया.
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved