Post Views 11
November 17, 2017
अब 16 साल से अधिक उम्र के छात्र आठवीं बोर्ड की परीक्षा दे सकेंगे। शिक्षा विभाग ने 9 नवंबर को प्रदेशभर से ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी थी, जो आयु के कारण परीक्षा से बाहर हो रहे थे। करीब 25 हजार से अधिक विद्यार्थी इससे प्रभावित हो रहे थे। इसे देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर आयु के मामले में एक साल के लिए छूट दी है। शिक्षा विभाग की ओर से पहले जारी किए गए इस आदेश के बाद प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे इन 25 हजार विद्यार्थियों पर परीक्षा से बाहर होने का खतरा हो गया था। आदेश में यह भी कहा गया है कि आगामी सत्र में इस मामले का कोई स्थायी समाधान निकाला जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved