Post Views 21
November 16, 2017
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार को आंनदपाल मामले की जांच से इनकार की सीबीआई की चिट्ठी को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है.
कटारिया के अनुसार सीबीआई की चिट्ठी सरकार को नहीं मिली है. गृहमंत्री ने कहा कि यदि सीबीआई ने जांच से इनकार कर दिया है तो इसमें राज्य सरकार कुछ भी नहीं कर सकती.
गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि आनंदपाल मुठभेड़ मामले की सीबीआई जांच का इनकार करने से संबंधित चिट्ठी राज्य सरकार को नहीं मिली है. गृहमंत्री ने इस बारे में अपनी अनभिज्ञता जताई है.
उधर, सीबीआई के वकील ने जोधपुर हाईकोर्ट को बताया कि सीबीआई ने आंनदपाल मामले की जांच से इनकार कर दिया है. इस संबंध में 12 अक्टूबर को ही राज्य सरकार को सूचित कर दिया गया था.
गौरतलब है कि 19 जुलाई को आंनदपाल मुठभेड मामले की सीबीआई जांच कराने की पर सहमति बनी थी. सीएमओ ने गृहमंत्री को रिमाइंडर पत्रावली भेजने के लिए अधिकृत किया था. लेकिन गृह विभाग केंद्र के रुख का इंतजार करता है. अब सीबीआई ने आंनदपाल मामले की जांच से इनकार कर दिया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved