Post Views 741
October 25, 2017
हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे विनस्टीन की मुश्किलें बढ़ाते हुए न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने द विनस्टीन कंपनी के खिलाफ नागरिक अधिकार जांच शुरू कर दी है. न्यूयार्क टाइम्स और द न्यूयार्कर द्वारा विनस्टीन के यौन दुराचार का खुलासा करने के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया जिसे उन्होंने अपने भाई बॉब के साथ मिलकर शुरू किया था.
वेराइटी पत्रिका की खबर के अनुसार श्नाइडरमैन ने कहा, किसी भी न्यूयार्कवासी को यौन धमकी, शोषण या भय से भरे कार्यस्थल में काम करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. अगर किसी कंपनी में यौन शोषण या भेदभाव व्याप्त है तो हम उसके बारे में जानना चाहते हैं.
50 से ज्यादा महिलाओं ने विनस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिनमें ऐश्ली जुड, एंजेलीना जोली, ग्वेंथ पैल्ट्रो, लीना हेडी सहित कई बड़ी अभिनेत्रियां शामिल हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved