Post Views 841
October 23, 2017
नई दिल्ली: डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन की सेनाएं 73 दिनों तक आमने-सामने थीं. चीन की ओर से भारत को लगातार देख लेने की धमकी भी दी जा रही थी और लेकिन भारतीय सेना के जवानों पर उनकी धमकियों का कोई असर नहीं पड़ा और वहीं भारत सरकार भी इस दौरान सधा रवैया अपना रही थी. चीन की सरकारी नियंत्रण मीडिया भारत को लगातार उकसाने में जुटी हुई थी. एक अखबार ने तो युद्ध का समय तक तय कर डाला था. लेकिन भारत ने अपनी कूटनीति के दम पर चीन पर दबाव बनाना जारी रखा. इस बीच सीमा पर जवानों के बीच बिना हथियार के मारपीट की भी खबरें आती रहीं. आखिरकार युद्ध की धमकी देने वाले चीन की कोई रणनीति काम नहीं आई और उसे डोकलाम से पीछे हटना पड़ा. कई विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की तैयारी और कूटनीति ने उसे पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. लेकिन अब जो बात निकलकर सामने आ रही है उससे ऐसा लगा रहा है कि चीन भी भले ही ऊपरी तौर पर युद्ध की धमकी दे रहा था लेकिन वह भी नहीं चाहता था कि ऐसे कोई हालात पैदा हो जाएं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved