Post Views 791
October 13, 2017
सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड मुख्यालय बौंली पर विजयगढ़ की पहाडी पर स्थित पीरबाबा के उर्स कार्यक्रम मे कव्वाली पेश की गई. विधायक कुंजीलाल मीणा भी कार्यक्रम मे अल्लाह-हू-अकबर और श्यामबाबा की जयकारे एक ही मंच पर सुनकर अभिभूत हुए. देश के ख्याती प्राप्त ज्योति वारसी और अन्य कव्वालों ने अलसुबह तक श्रोताओ को अपनी आवाज के जादू से बांधकर रखा. हिन्दू मुस्लिम सौहार्द का प्रतीक यह कार्यक्रम वर्षो से बौंली मे आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम धार्मिक एकता और देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए इंसानियत का जज्बा पैदा करता है. कार्यक्रम समारोह मे अनेक जनप्रतिनिधि और सरपंच मौजूद रहे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved