Post Views 821
October 13, 2017
राजस्थान के कृषि विभाग ने किसान परिवारों को एक और बड़ी राहत दी है. कृषि कार्य करते समय विषाक्त से होने वाली किसान की मौत पर अब किसान के परिवार को सहायता राशि के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
इसके लिये विभाग द्वारा नियमों का सरलीकरण किया गया है. अब तक सांप के काटने या दवा छिड़कते वक्त दवा के प्रभाव से होने वाली मौत के बाद बिना विसरा रिपोर्ट के भी किसान के परिवार को सहायता राशि मिल पायेगी.
अब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आ जाने तक कृषक साथी योजना के तहत किसानों को लाभ नहीं मिल पाता था और विसरा रिपोर्ट आने में कई बार 1 से 2 साल तक का वक्त लग जाता है.
अब प्रावधान किया गया है कि यदि तीन महीने में विसरा रिपोर्ट नहीं आती है तो किसान परिवार को निर्धारित दो लाख की सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
किसान, कृषि मजदूर, पल्लेदार और तोलेदारों को इसका लाभ मिल पायेगा. कृषि विभाग ने गृह विभाग को भी पत्र लिखा है कि ऐसे मामलों में विसरा रिपोर्ट तय समय में उपलब्ध करवाई जाये. योजना के तहत पिछले 3 साल में प्रदेश में 11 हजार परिवारों को 129 करोड़ की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved