Post Views 3561
October 13, 2017
बीसलपुर-जयपुर पाइप लाइन में रिसाव के कारण दो दिन से शहर में बाधित जलापूर्ति शुक्रवार को लगभग पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी. अधिकारियों की सजगता से लीकेज को समय रहते दुरूस्त कर शहर के सभी हिस्सों में नियत समय पर सप्लाई शुरू करवा दी गई है.
मुख्य अभियंता (शहरी) आईडी खान ने बताया कि जयपुर के पास स्थित मांजी रेनवाल में जमीन के 9-10 फीट नीचे लीकेज पाया गया. उन्होंने बताया कि एलएंडटी कंपनी के 20 से ज्यादा तकनीकी कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों के प्रयासों से गुरूवार सुबह 3.30 बजे तक बैंल्डिंग का काम पूरा कर लाइन की मरम्मत कर दी गई. तत्काल ही सूरजपुरा पंप हाउस पंपिंग शुरू कर सुबह 10 बजे के बाद से शहर के कॉलोनियों में जलापूर्ति का काम शुरू करवा दिया गया.
उन्होंने बताया कि गुरूवार की शाम शहर की सभी कॉलोनियों और चारदीवारी में जलापूर्ति सामान्य रही.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved