Post Views 761
October 12, 2017
गरीबों के लिए सरकार प्रतिदिन नई योजनाएं ला रही है। लेकिन बगुलाभगत बने बैठे सरकारी अधिकारी गरीब की रोटी छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
राजस्थान में बड़े स्तर पर हुई छापेमारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पीडीएस के गेहूं की कालाबाजारी का सच उजागर होने पर सरकार ने दो दिन में एक आईएएस निर्मला मीणा के साथ 19 अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होनेवाले इन अधिकारियों में एक आरएएस अधिकारी भी शामिल है।
गौरतलब है कि राजस्थान में बीपीएल सहित अन्य श्रेणी में वितरित किया जाने वाला गेहूं विभिन्न सरकारी एजेंसियों व अधिकारियों की मिलीभगत से आटा मिलों को बेचा जा रहा है। इसका पर्दाफाश होने के बाद मंगलवार को एसीबी ने प्रदेश भर में कार्रवाई करते हुए 60 से ज्यादा आटा मिलों पर छापा मारा। जहां एफसीआई व राशन डीलरों से खरीदा गया गेहूं पकड़ा गया।
इसके बाद सरकार ने आनन-फानन में कारवाई करते हुए चार जिलों के रसद अधिकारी व दस प्रवर्तन अधिकारी व निरीक्षकों को निलंबित कर दिया। जबकि बुधवार को कार्रवाई के दूसरे दिन सरकार ने जोधपुर डीएसओ व उदयपुर डीएसओ सहित पांच और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
दो दिन में राज्य सरकार के 19 अधिकारी सस्पेंड होने पर प्रशासनिक हल्क में हड़कंप मच गया है। वहीं राजस्थान में अब भी कई जिलों में एसीबी की कार्रवाई जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved