Post Views 1811
October 12, 2017
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस बुधवार को राजस्थान लेकर पहुंची.
हनीप्रीत की गिरफ्तार होने के बाद से हरियाणा पुलिस बाबा से जुड़ी कई कड़ियों से कड़ियां मिलाते हुए हनीप्रीत से राज उगलवा रही है. इसी कड़ी में हनीप्रीत को मामले के अनुसंधान के लिए लेकर हनीप्रीत को राजस्थान लाया गया है.
हरियाणा पुलिस हनीप्रीत को लेकर सबसे पहले श्रीगंगानगर पहुंची. वहां लाधुवाला से गुरमीत राम रहीम का पैतृक गांव गुरुसर मोडिया पहुंची. इस दौरान हनीप्रीत को लेकर गुरुसर मोडिया पहुंची हरियाणा पुलिस ने मीडियो से दूरी बनाए रखी. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिय यहां गर्ल्स हॉस्टल समेत डेरे के अनेक स्थानों की तस्दीक की गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved