Post Views 831
October 11, 2017
राजस्थान पुलिसकर्मी सोमवार से काली पट्टी बांधकर मेस का बहिष्कार कर रहे हैं, जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार हरकत में आई और वेतन की कटौती पर रोक लगा दी है.
सरकार ने वित्त विभाग को दिए निर्देश दिए हैं कि पुलिस कर्मियों के वेतन में की गई कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने डीजीपी अजीत सिंह और सीएस अशोक जैन से बात कर 2400 व 2800 ग्रेड पे वेतन कटौती पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वे मेस का बहिष्कार न करें.
आपको बता दें कि अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के धेय्य पर काम करने वाली राजस्थान पुलिस वेतन में कटौती को लेकर सोमवार से काली पट्टी बांधकर मेस का बहिष्कार रही है.
पुलिसकर्मियों की मांग थी कि सरकार ने वेतन में बढ़ोतरी करने के बजाए वेतन में ही कटौती कर दी, जिसके बाद उन्होंने मेस का बहिष्कार कर दिया और मेस में बनने वाला खाना नहीं खाया तथा दिनभर भूखे रहे.
उनका कहना था कि वेतन विसंगतियों को दूर करने और भत्ते प्रदान किए जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. इसके विरोध स्वरूप कार्मिकों ने सामूहिक रूप से मेस का बहिष्कार किया. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो कार्मिक विरोध स्वरूप 15 दिन तक बांहों पर काली पट्टी बांधेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved