Post Views 861
October 11, 2017
फिल्मों के अलावा बहुत कुछ ऐसा है जो अमिताभ को राजस्थान से जोड़ता है. अमिताभ बच्चन राजस्थान की बहुरंगी छटा के दीवाने हैं और यहां उनके दीवानों की भी कोई कमी नहीं हैं.
अनूप श्रीवास्तव में अमिताभ की दीवानगी इस कदर है कि उन्हीं की किताबें पढ़ना इनका शौक है . कई कार्यक्रम भी अमिताभ के लिए किए और अब दीवनगी की हद ये रही कि उन्होंने जयपुर मुख्य हैरिटेज पर्यटन स्थल पर एक वैक्स म्युजियम खोला है जिसमे अमिताभ बच्चन के लिए खास जगह है.
अमिताभ के वैक्स स्टेच्यू के साथ उनके जीवन को खास तौर पर प्रदर्शित किया गया है. प्रदेश का पहला वैक्स म्युजियम जिसमें अमिताभ साकार रुप में नज़र आते हैं और लोगों की दीवानगी इस कदर है कि अमिताभ का वैक्स स्टेच्यु म्युजियम में लगने के बाद पर्यटन की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है जो लाखों पर्टकों तक पहुंचा है जिसकी गवाही खुद पर्यटन विभाग भी देता है .
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved