Post Views 871
October 11, 2017
कांग्रेस संगठन चुनावों के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को 358 पीसीसी सदस्यों और 56 सहवृत पीसीसी सदस्यों की सूची जारी कर दी गई. प्रदेश निर्वाचन अधिकारी केवल सिंह ढिल्लो ने यह सूची जारी की.
पीसीसी सदस्यों की सूची में परिवारवाद भी छाया रहा है, कई कांग्रेस नेताओं के पुत्र-पुत्रियों को भी पीसीसी सदस्य बनाया है. प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की मां रमा पायलट दौसा शहर ब्लॉक से पीसीसी सदस्य चुनी गई हैं.
बांसवाड़ा के बड़े कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम पीसीसी सदस्यों की सूची से गायब है लेकिन मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय को पीसीसी सदस्य बनाया है. 42 पीसीसी सदस्यों की सूची रोकी है. उपचुनाव वाले अजमेर, अलवर लोकसाा क्षेत्र और मांडलगढ विधानसभा सीट के ब्लॉक्स के 34 पीसीसी सदस्यों के साथ आठ और ब्लॉक की सूचियां भी रोकी गई हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved