Post Views 811
October 10, 2017
राजस्थान के जलदाय विभाग ने पानी के बकाया बिलों को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. विभाग अब बड़े बकायेदारों के पानी के कनेक्शन काटेगा.
प्रदेश भर में 10 हजार से ज्यादा के बिल बकायेदारों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करवाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया जाएगा और यदि तय समयावधि में राशि जमा नहीं करवाई जाती है तो उपभोक्ता का पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
चीफ इंजीनियर शहरी आई डी खान ने सभी सहायक अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे बकायेदारों को नोटिस जारी करें. बकायेदार अगर तय समयावधि में बिल की राशि नहीं चुकाते हैं तो पीडीआर एक्ट के तहत सम्पत्ति की कुर्की आदि के जरिए राशि की वसूली की जाएगी.इतना ही नहीं अगर उपभोक्ता पानी का कनेक्शन काटने के बाद उसे फिर से जोड़ लेता है या फिर कनेक्शन काटते समय विरोध करता है तो विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.सहायक अभियन्ताओं को प्रगति की दैनिक रिपोर्ट अधिशाषी अभियन्ताओं को भेजनी होगी, जबकि अधीक्षण अभियन्ता प्रत्येक शुक्रवार को चीफ इंजीनियर को इकजाई सूचना भेजेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved