Post Views 911
October 10, 2017
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिलने वाले सम्मान से जहां व्यक्ति की स्वयं की कार्यक्षमता बढ़ती है, वहीं दूसरों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा मिलती है. पुलिस जवानों को दिया गया यह सम्मान रूपी सेवा चिन्ह उन्हें उनके दायित्वों के प्रति जिम्मेदार बनाता है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) पंकज कुमार सिंह ने यह विचार सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभाकक्ष में सीआईडी अपराध शाखा के 17 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम, अति उत्तम, उत्तम सेवा चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए रखे.
उन्होंने पुलिस जवानों से आशा व्यक्त कि मुझे विश्वास है कि आप भविष्य में भी और अधिक अच्छा कार्य कर इससे अगला सम्मान और सेवा चिन्ह लेने का प्रयास करोगे. उन्होंने सभी सम्मानित पुलिस जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सिंह ने सोमवार को एक सादे समारोह में सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार टांक और हैड कांस्टेबल सर्वश्री गोपाल लाल गंगवाल, गिरधारी लाल शर्मा, कांस्टेबल सीताराम सामरिया को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, निरीक्षक परवेज आलम सैयद, सहायक उप निरीक्षक रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल सर्व योगेश कुमार शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह धाकड, कांस्टेबल ओमप्रकाश, फूलचन्द मीणा को अति उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.
इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक विजय सिंह, कांस्टेबल सर्वश्री सुमेर सिंह, सत्यवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार सैनी, कुशल चन्द सुवाल, कैलाश चन्द जाट और कांस्टेबल चालक सुरज्ञान मीणा को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
समारोह में महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी (सीबी) गोविन्द गुप्ता, हरिप्रसाद शर्मा, महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक, लक्ष्मण गौड़, मदन गोपाल मेघवाल और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved