Post Views 751
October 10, 2017
राजस्थान में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नांमाकन तेजी से बढ़ रहा है . चालू शिक्षा सत्र में उच्च शिक्षा में एक सौ लड़कों के अनुपात में एक सौ एक लड़कियों ने प्रवेश लिया जबकि वर्ष 2000—2001 में यह अनुपात एक सौ लड़कों पर मात्र 54 लड़कियां था .
उच्च शिक्षा की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016—2017 में प्रवेश लेने वाले विद्यर्थियों में 232.3 प्रतिशत की वृद्वि दर्ज की गई है. आलोच्य समय में 46.7 लाख छात्राओं और 46.5 लाख लड़कों ने प्रवेश लिया .
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015—2016 में सात लाख बावन हजार छात्र छात्राओं ने उच्च शिक्षा में दाखिला लिया . इनमें तीन लाख बयासी हजार छात्र और तीन लाख सत्तर हजार लड़कियां शामिल थीं. वहीं वर्ष 2005 में केवल तीन लाख सत्ताइस हजार छात्र छात्राओं ने उच्च शिक्षा में प्रवेश लिया था जिनमें छात्राओं की संख्या मात्र एक लाख छब्बीस हजार थी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved