Post Views 11
October 5, 2017
राजस्थान का नाम आते ही देश और विदेश के लोगों में ऐतिहासिक विरासत की तस्वीर मन में दिखाई दे जाती है और इसी विरासत को देखने हर साल लाखों लोग राजस्थान आते हैं. लिहाजा राज्य सरकार भी ऐसे कई आयोजन करती हैं जिससे विदेशी मेहमान यहां की संस्कृति को देख सके. कुछ ऐसी ही संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
जोधपुर के मारवाड़ समारोह में जहां राजस्थान की आन, बान और शान की झलक दिखाई दे रही है. खास बात यह है कि बुधवार को पहली बार पगड़ी दिवस की शुरुआत हो रही है, जहां शहर में हर कोई पगड़ी पहने नजर आ रहा है.
राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम में था, जहां प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. जिसमें शहर के नागरिकों के साथ पर्यटकों ने खूब लुप्त उठाया. समारोह के तहत उम्मेद राजकीय स्टेडियम में ही देशी-विदेशी सैलानियों के बीच में मूंछों की प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, टग ऑफ वार, रस्सा कस्सी, बैंड वादन और केमल टैटू शो का प्रदर्शन हुआ.
मारवाड़ समारोह में चाहे मुछ प्रतियोगिता हो या पगड़ी बांधने की प्रतियोगता हर किसी को समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक देख खुशी महसूस होती है. मारवाड़ समारोह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले नागरिक भी बढ़-चढ़कर पहुंचे. उनका कहना था कि इस समारोह के जरिए यहां की संस्कृति को देश-दुनिया में दिखाना अच्छा लगता है.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved