Post Views 781
October 4, 2017
रोहिंग्या मुस्लिमों का मामला पूरी दुनिया में गर्म है और इसे लेकर सरकारें काफी सतर्क नजर आ रहीं हैं. म्यांमार से खदेड़े गए रोहिंग्याओं को लेकर एक वीडियो पोस्ट करना म्यांमार की एक ब्यूटी क्वीन को महंगा पड़ गया. इस सुंदरी के वीडियो के सामने आने के बाद उससे उसका ब्यूटी क्वीन का ताज छीन लिया गया है.
खबरों के अनुसार ब्यूटी क्वीन श्वे ईन सी ने दावा किया है कि उसने मुस्लिम चरमपंथियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उनका ताज छीन लिया गया. शी के वीडियो में रखाइन प्रांत में हुई हिंसा के लिए रोहिग्याओं को दोषी ठहराया गया था. सी को 2016 में मिस ग्रैंड म्यांमार का ताज दिया गया था.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved