Post Views 41
September 16, 2017
राजस्थान के जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रियान इंटरनेशनल स्कू्ल के छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. शुक्रवार की शाम छात्र के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जयपुर शहर के कई स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत कई समाजिक संगठन ने प्रद्युम्न को श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्याम सेवा समिति ने इस अभिभावक जागृति कैडल मार्च का आयोजन किया. जिसमे 400 छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरिके से विरोध जताया. सेवा समिति की सचिव लीना शर्मा का कहना है कि यह लड़ाई स्कूल प्रशासन के साथ-साथ भारत के उन सैंकड़ों बच्चों के लिए है जिनके साथ हर ऐसी घटानाएं हो रही है. मासूम बच्चों ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है फिर भी समाज में रह रहे कुछ शैतानों ने बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved