Post Views 11
September 12, 2017
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर चल रहे लैब टेक्नीशियन मंगलवार सुबह काम पर लौट आए. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ से मुलाकात के बाद सोमवार रात लैब टेक्नीशियनों के प्रतिनिधियों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी थी.जानकारी के अनुसार लैब टैक्नीशियन संघ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मंत्री सराफ के आवास पर वार्ता के लिए पहुंचे थे. यह वार्ता सकारात्मक रही और लैब टैक्नीशियन संघ का प्रतिनिधिमंडल हड़ताल समाप्त करने पर राजी हो गया. अब मंगलवार सुबह 11 बजे इस दिशा में आगे की बातचीत के लिए एक और बैठक होगी.उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के आदेश के बाद इससे पहले लैब टैक्नीशियनों की हडताल को देखते हुए प्रदेश भर में वैकल्पिक इंतजामों की तैयारी हो चुकी थी. उधर, संविदा पर कार्यरत लैब टैक्नीशियनों के हडताल पर जाने की स्थिति में उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर उनके स्थान पर नए लैब टैक्नीशियन लगाने के भी निर्देश दिए गए थे.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved