Post Views 881
August 27, 2017
राजस्थान सेवारत चिकित्सकों की 33 सूत्री मांगों को लेकर हो रहे आंदोलन के तहत नागौर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने चिकित्सकों मे जोश भर दिया. इस दौरान शनिवार रात में शहर के एक निजी होटल में सेवारत चिकित्सकों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार कुर्बानी देंगे नहीं, इस सरकार की कुर्बानी लेंगे. चौधरी ने कहा कि एसी में बैठे लोगों के हमारी कद्र नहीं है. हर कोई हमारे साथ मारपीट करके चला जाता है, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता, सुरक्षा को ताक पर रखा हुआ है. प्रदेशाध्ययक्ष ने कहा कि 30 अगस्त को दिनभर बहिष्कार रहेगा. इस दौरान नागौर जेएलएन अस्पताल सहित आसपास की अस्पतालों के चिकित्सक व सीएमएचओ कार्यालय से जुड़े चिकित्सक मौजूद रहे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved