Post Views 771
August 26, 2017
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को विभागवार छांटकर संबंधित कलेक्टर से इनकी जानकारी मांगी जाए कि उनके स्तर पर इन प्रकरणों का निस्तारण क्यों नहीं हुआ. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में आमजन की शिकायतों को पूरी गम्भीरता से सुनें ताकि छोटे-छोटे मामलों में लोगों को राजधानी तक चक्कर नहीं काटने पड़े. मंत्री राजे शनिवार को 8, सिविल लाइन्स पर भरतपुर संभाग की जनसुनवाई कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण के लिए विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी तय की गई हैं और इस व्यवस्था की सभी कड़ियां आपस में जुड़ी हुई हैं. किसी भी कड़ी के कमजोर पड़ने पर पूरी व्यवस्था सही प्रकार से काम नहीं कर पाएगी और लोगों को राहत देने में मुश्किल होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों की रेंडम चेकिंग होगी. ताकि आमजन की शिकायतों को दूर करने में किसी तरह की लापरवाही न हो. मुख्यमंत्री ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved