Post Views 801
August 26, 2017
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. हर छात्र नेता अपनी जीत के लिए दिन-रात एक कर रहा है साथ ही अपने प्रचार में लाखों रुपए खर्च कर रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक छात्र नेता ऐसा भी है जिसने अपने प्रचार में एक रुपया भी खर्च नहीं किया है. जनार्दन सिंह पवार नाम के छात्र नेता जनार्दन लाचू कॉलेज में बीबीए का की पढ़ाई कर रहा है जो अपने कॉलेज में जनरल सेक्रेटरी पद पर चुनाव लड़ रहा है. जहां पूरे जोधपुर के कॉलेजों में छात्र नेता पूरे शहर में पोस्टरों से अपना प्रचार कर सैकड़ों गाड़ियों से प्रचार पर पैसे खर्च कर रहे हैं. वहीं जनार्दन ने 11000 रुपए की चुनाव प्रचार राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं. जनार्दन ने कहा कि हर साल चुनाव में लाखों रुपए खर्च होते हैं जो फिजूल खर्च साबित होता है. ऐसे में उन पैसों को प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाए तो देश के सैनिकों के काम आ सकते हैं. जनार्धन की इस पहल पर कॉलेज प्रशासन ने भी खुशी जताई है. कॉलेज से जुड़े एक शिक्षक ने जनार्दन की दिल खोलकर तारीफ की है. शिक्षक ने कहा कि जनार्दन की यह शुरुआत एक पहल साबित होगी. इस तरह की शुरुआत देश के अन्य छात्र नेताओं को भी करनी चाहिए ताकि चुनाव में फिजूल खर्च न हो और यह पैसा देश के वह देश के सैनिकों के लिए काम आ सके.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved