Post Views 821
August 26, 2017
विश्वेन्द् सिंह ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व चाहे तो वोटिंग करा ले कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन सा चेहरा सामने लाया जाना चाहिए । राजस्थान विधानसभा चुनाव निकट देखकर कांग्रेस नेतृत्व जहां पार्टी नेताओं को एकजुट करने में जुटा है,वहीं पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्नेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी आगमी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई, लेकिन पिछले चुनाव में हुई हार पर तो अभी तक समीक्षा ही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि पिछली चुनाव में हार के कारणों पर मंथन किए बिना आगामी चुनाव की तैयारी करने का कोई औचित्य नहीं है। पार्टी नेताओं की एक बैठक में कुछ माह पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के पक्ष में हाथ खड़े करवाकर अगला मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताने वाले विश्वेन्द्र सिंह अब अपने पुराने बयान से बदल गए, उन्होंने शुक्रवार को मीड़िया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे लोकप्रिय नेता है और आगामी चुनाव मे मुकाबला वसुंधरा राजे एवं अशोक गहलोत के बीच ही होगा। चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री पद का उम्मीद्वार घोषित करने की बात कहते हुए विश्वेन्द् सिंह ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व चाहे तो वोटिंग करा ले कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन सा चेहरा सामने लाया जाना चाहिए । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूड़ी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि वे कांग्रेस के 24 विधायकों को भी एक नहीं रख पा रहे हैं ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved