Post Views 841
August 26, 2017
15 अगस्त, 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरूसर मोडिया में जट सिख परिवार में जन्मे राम रहीम के परिवार में 3 बेटियां और एक बेटा है। इनमें एक बेटी गोद ली है। गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी बठिंडा के पूर्व एमएलए हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है। इन सभी बच्चों की पढ़ाई डेरे की ओर से चल रहे स्कूल में हुई है। बता दें, अब सजा के बाद डेरा के अगले वारिस के नामों की चर्चा के बीच जसमीत के नामों की भी अटकलें लगाई जा रही है। 700 एकड़ खेत, 250 आश्रम, आईबैंक से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक, एक दिन की कमाई 16 लाख रु. सिरसा में लगभग 700 एकड़ खेती की जमीन। तीन अस्पताल और एक इंटरनेशनल आई बैंक भी चलाता है।
गैस स्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुनिया में करीब 250 आश्रम और करोड़ों समर्थक होने का दावा।
2010-11 में डेरा की कुल वार्षिक इनकम 16 करोड़ रुपए थी। 2011-12 में बढ़कर यह 20 करोड़ रुपए हो गई। 2012-13 में कुल इनकम 29 करोड़ रुपए थी। डेरा सच्चा सौदा और इससे संबंधित अन्य संगठनों को इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 10(23) के तहत टैक्स से छूट मिली हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved