Post Views 751
August 26, 2017
राजस्थान में शनिवार से मरीजों को 2 घंटे परेशानी होगी. प्रदेशभर के सेवारत चिकित्सक शनिवार से 29 अगस्त तक प्रतिदिन 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे. चिकित्सक सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे. वह अस्पतालों में हाजिरी लगाकर सुबह से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. यह सभी चिकित्सक अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ से जुड़े हैं और संघ के आह्वान पर ही अपनी 33 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. राजस्थान के सेवारत चिकित्सकों की मांगें नहीं मानने पर प्रदेश भर के चिकित्सक आंदोलन की राह पर हैं. हाल ही जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में महासम्मेलन में प्रदेशभर से आए चिकित्सक जुटे थे. अगस्त क्रांति आंदोलन के तहत 33 जिलों के सेवारत चिकित्सक इसमें शामिल हुए थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved