Post Views 11
August 22, 2017
सभी सरकारी बैंकों में मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल रही. इसका प्रदेश में भी व्यापक असर नजर आया. बैंक कर्मचारी और अधिकारी कामकाज छोड़कर धरने-प्रदर्शन में जुटे रहे. उधर, ग्राहक बैंकिंग सेवाओं के लिए भटकते रहे. इस हड़ताल के कारण प्रदेश में 10 से 12 हजार करोड़ रुपए का बैंक कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है.यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मंगलवार की हड़ताल का आह्वान किया था. इसमें 5 कर्मचारी संगठन और 4 अधिकारी संगठन शामिल हुए. हड़ताल के दौरान राजधानी जयपुर में फोरम के सदस्यों ने इलाहाबाद बैंक अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में केंद्र सरकार की बैंकिंग नीतियों के खिलाफ जमकार नारेबाजी हुई. फोरम की ओर से बैंकों के विलय और निजीकरण का विरोध किया जा रहा है. बैंक कर्मचारी सरकार से औद्योगिक घरानों पर बकाया 13 लाख करोड़ रुपए की राशि को वसूलने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग भी कर रहे हैं.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved