Post Views 831
August 22, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की जमीन से जुड़े मामले में राजस्थान की बीजेपी सरकार की ओर से जांच सीबीआई को सौंपने को प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव रणनीति का हिस्सा करार दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि सरकार ने बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी का जमीन खरीद घोटाले में सीबीआई जांच की सिफारिश की पूरी प्रक्रिया को टॉप सीक्रेट रखा था. गृह विभाग के प्रमुख सचिव और पीएचक्यू के स्तर पर ही गोपनीयतौर कवायद चली थी. पहले 17 अगस्त को भी सिफारिश भेजी गई थी लेकिन उस समय कुछ तकनीकी चूक रह गई थी. इसलिए सोमवार को फिर से सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved