Post Views 851
August 22, 2017
विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेव का 633वां वार्षिक मेला बुधवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा. इस अवसर पर प्रशासन और समाधि समिति की और से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वहीं बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए 200 किमी की क्षेत्र में करीब 5 लाख यात्रियों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है, जोकि मंगलवार देर रात तक रामदेवरा पहुंच जाएगा. बुधवार सुबह चार बजे सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक और जन-जन की आस्था में रचे बसे बाबा रामदेव की समाधि का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा, जिसमें बाबा रामदेव गादीपति राव भोमसिंह तंवर, जिला कलेक्टर केसी मीणा, एसपी गौरव यादव, क्षेत्रीय विधायक शैतान सिंह राठौड़, सहित मुख्य पुजारी उपस्थित रहेंगे. समाधि अभिषेक के बाद बाबा की समाधि पर नई चादर चढ़ाकर स्वर्ण मुकुट धारण करवाया जाएगा. इसके बाद मंगला आरती होगी. मंगला आरती के साथ ही मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा. ध्वजारोहण के साथ ही बाबा रामदेव का 633वां वार्षिक मेला शुरू हो जाएगा. भादवा सुदी शुक्ल पक्ष की द्वितीया यानी बीज को बाबा रामदेव का अवतरण हुआ था. इस कारण इस दिन को भारत के कोने-कोने से आए भक्त दर्शन करने को लालायित रहते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved