Post Views 821
August 22, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की जमीन से जुड़े मामले में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. राजस्थान की बीजेपी सरकार ने जमीन घोटाले से जुड़ी 18 एफआईआर सीबीआई को सौंप दी हैं. राजस्थान सरकार के बीकानेर जमीन घोटाले से संबंधित मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने के राजनीति मायने भी निकाले जा रहे हैं. इससे गांधी, वाड्रा और कांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती है. बता दें कि वाड्रा का नाता बीकानेर में 275 बीघा जमीन के गलत ढंग से आवंटन से रहा है. इस जमीन का एक हिस्सा वाड्रा की कंपनी ने खरीदा था. अब इस मामले में सरकार ने जांच सीबीआई से कराने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved