Post Views 861
August 22, 2017
नगर पालिका कार्यालय के सामने सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने प्रदर्शन कर शहर की बदहाल सड़को तथा सफाई व्यवस्था को लेकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन. कार्यकर्ताओं ने शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि जिले की सड़कें बदहाल हैं जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मगर नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि कस्बे में सीवेज कार्यों के दौरान अनेक स्थानों पर सड़कें तोड़ी गई थी लेकिन काम पूरा होने के बाद सड़कें नहीं बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की पोल खुल चुकी है और उसका काम जिले में बखूबी दिख रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने पालिका प्रशासन तथा सीवेज कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस नेता हाकम अली खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष गफ्फूर खां,मुस्ताक नजमी, पार्षद अबू बकर, अलताफ खां सहित अनेक जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved